सड़क हादसे में पुलिस अफसरों ने गवाई जान
सड़क हादसे में पुलिस अफसरों ने गवाई जान Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस अफसरों ने गवाई जान, कई की हालत गंभीर

Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Road Accident: राज्य में अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों की अनदेखी से सड़कें खून से लाल हो रहीं हैं। हाल ही में खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के दो जिलों में हुए भीषण हादसे में पुलिस अफसरों ने जान गवा दी है वही इस हादसे में कई की हालत गंभीर है।

सतना सड़क दुर्घटना में प्रधान आरक्षक की मौत :

मध्यप्रदेश के सतना में भी भीषण हादसा हुआ है, यहां एक अज्ञात वाहन पुलिसकर्मी विवेक सिंह की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद विपिन सिंह के परिवार के साथ पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

प्रधान आरक्षक विवेक सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत

राजगढ़ के आरक्षक की मौत:

शाजापुर जिले में मक्सी टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक से टकराने के कारण पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राजगढ़ के आरक्षक सुनील भिलाला की मौत हो गई, जबकि टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर सहित निजी वाहन चालक व एक आरोपित का भाई गंभीर घायल हो गया। जिन्हें इंदौर भर्ती कराया गया है।

राजगढ़ के आरक्षक की मौत

बताया जा रहा है की राजगढ़ जिले के मलावर थाने में पदस्थ टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर, आरक्षक सुनील भील, चालक मनीष व अन्य लोग एक नाबालिग बच्ची की तलाश में लोकेशन मिलने पर जा रहे थे। तभी ये भीषण हादसा हुआ है, इस हादसे में मौके पर आरक्षक सुनील की मौत हो गई है, इस हादसे में टीआई नरसिंह ठाकुर, आरक्षक और ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।

MP में लगातार बढ़ रही है हादसों की संख्या :

MP में लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है इससे पहले ग्वालियर में भीषण हादसा हुआ, यहां तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT