सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित  Social Media
मध्य प्रदेश

'मध्यप्रदेशपुलिससुधार आंदोलन' पर गिरी विभाग की गाज, चार सस्पेंड

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में 'मध्यप्रदेशपुलिससुधार आंदोलन' को लेकर सोशल मिडिया पर अभियान चल रहा है। हाल ही में 15 अक्टूबर को भोपाल में समस्त पुलिस एवं पुलिस परिवार ने कमलनाथ सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार के खिलाफ धरना दिया था। अब इस मामले को लेकर सोशल मिडिया पर जंग छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर छिड़ा आंदोलन :

प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और सहायता में दिन रात तैनात रहने वाली पुलिस भी अब आंदोलन करने को मजबूर है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों ने आंदोलन छेड़ रखा है, लेकिन पुलिस विभाग में अनुशासन का अलग दायरा है। हालांकि इससे पहले भी पुलिस अपनी माँग को लेकर धरना दे चुकी है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ये अभियान शुरू हुआ है।

सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित :

इस अभियान से जुड़ने वाले सिपाही विभाग के रडार पर आ गए हैं। जिसकी वजह से भोपाल के सिपाही समेत जिला के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही जिला स्तर पर एसपी द्वारा की गई है। विभाग की कार्रवाई से मध्यप्रदेशपुलिससुधार आंदोलन से जुड़े पुलिसकर्मियो में हंगामा मचा हुआ है। पुलिसकर्मियों को अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाना महंगा पड़ रहा है।

पुलिस की ये थी मांगे

पुलिस एवं पुलिस परिवार धरनें में कई मांगे की थी। उन्होंने मांग की है कि, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनाव मुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जाए। इसके अलावा उन लोगों ने 50000 नई पुलिस भर्ती कर, पिछले 50 सालों में जिन भत्तों को नहीं बढ़ाया गया, उन्हें तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर लागू किया जाए, दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश पुलिस संगठन बनाया जाए,पुलिस बल की कमी को दूर करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर वे अपने परिवार के पुलिसकर्मी की नौकरी आसान बनाने की मांग उठा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT