पुलिस ने गांजे के 160 नग हरे पेड़ किये जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गांजे के 160 नग हरे पेड़ किये जब्त, आरोपी गिरफ्तार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल: पुलिस ने गांजे के 160 नग हरे पेड़ किये जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राज एक्सप्रेस

शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध जारी की गई मुहिम के तहत अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को सूचना मिली कि ग्राम झगरहा निवासी जयलाल केवट ने अपने घर के पीछे बाड़ी में काफी मात्रा में गांजे के हरे-पेड़ बिक्री करने के उद्देश्य से लगाये हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकरीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमलाई द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

बाड़ी में लगे थे पेड़ :

पुलिस से जयलाल केवट के घर ग्राम झगरहा में दबिश देकर आरोपी के घर के पीछे बाड़ी में चेक किया तो 160 नग हरे पेड़ लगा होना पाया गया। जिनकी पहचान गांजा के रूप में होना पाया गया। पुलिस ने उपरोक्त गांजे के 160 नग हरे पेड़ (वजन कुल 56 किलो) कीमत करीब 56,000 रूपये, मौके पर ज़ब्त कर आरोपी जयलाल केवट पिता रामझुला केवट उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 ग्राम झगरहा थाना अमलाई, के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इन्होंने की कार्यवाही :

कार्यवाही थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक कलीराम परते के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह, सहायक उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, भूपेन्द्र अहिरवार, आरक्षक राकेश, ज्योतेन्द्र, जयेन्द्र एवं महिला आरक्षक कंचन सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT