दोहरे हत्याकांड का खुलासा
दोहरे हत्याकांड का खुलासा Shubham Tiwari
मध्य प्रदेश

शहडोल: पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

Author : Shubham Tiwari

हाइलाइट्स :

  • जमीन के लिये की थी हत्या

  • जमीन के टुकड़े से लिये बेरहमी से किया था कत्ल

  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू की थी

  • पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाया

राज एक्सप्रेस। शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एनएच-43 पर स्थित मिश्रा स्टोन क्रेशर में 19 और 20 अक्टूबर की दरमियानी रात दो चौकीदारों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, धारदार हथियारों से आरोपियों ने कई वार करते हुए मौत के घाट उतारा था। डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाना पुलिस ने लिये किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि आरोपियों ने मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़े थे, जो कि पूरे मामले को खोल सके।

गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस पूरी गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि इस पूरे मामले से पर्दा उठाया। जब बात खुलकर आई तो यह सबूत मिले कि, जमीन के लिये कलयुगी पुत्र ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और एक अन्य का भी कत्ल कर दिया। पुलिस ने रविवार को डबल मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद की है।

जमीन के लिये की थी हत्या

जिस हिसाब से मिश्रा स्टोन क्रेशर के चौकीदार मटरू बरगाही और सम्हारू सोनी की नृशंसा हत्या की गई थी, हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिये किसी चुनौती से कम नहीं था, अनुसंधान के दौरान पुलिस ने यह पाया कि मृतक मटरू बरगाही के पुत्र कमल बरगाही का जमीन को लेकर विवाद था, संदेह के आधार पर जब उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो, उसने कबूल किया कि जमीन के लिये उसने अपने बेटे वीरेन्द्र उर्फ लाला बरगाही के साथ मिलकर सब्बल और तलवार से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया था, सम्हारू ने इस पूरी वारदात को देख लिया था, इसलिये उसकी भी हत्या कर दी थी।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में उपयुक्त तलवार भी बरामद की है। अलग-अलग स्थानों में मिले थे शव मिश्रा स्टोन क्रेशर में चौकीदार मटरू बरगाही का शव ईंटा प्लांट की कुर्सी पर मिला था, जिसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी वार किये गये थे, जबकी सम्हारू सोनी की लाश क्रेशर के पीछे जित्तू सिंह के खेत में पाई गई थी। उसके सर, माथा, गर्दन में 25 से अधिक वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू की थी। कड़ी मशक्कत और अनुसंधान के दौरान पुलिस को दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता हाथ लगी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT