थाना प्रभारी अंकित मिश्रा का अचानक तबादला
थाना प्रभारी अंकित मिश्रा का अचानक तबादला Ajay Verma
मध्य प्रदेश

बरही : थाना प्रभारी अंकित मिश्रा का अचानक तबादला

Author : Ajay Verma

बरही, मध्य प्रदेश। विगत 5 माह पूर्व थाना बरही की कमान संभालने के बाद से ही थाना प्रभारी अंकित मिश्रा अपनी बेहतर कार्यशैली व कानून-व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने में एक अच्छे पुलिस अधिकारी साबित हुए हैं। 5 माह की सेवाकाल के दौरान बरही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच मे अपनी कार्य कुशलता की एक अमिट छाप छोड़ी है।

तबादला की खबर सुनते ही नगर में रोष व्याप्त :

तबादला की खबर सुनकर बरही नगर का हर तबका हताश व निराश हुआ है। खासतौर पर युवावर्ग व गरीब तबके के लोगों का लगाव उनकी बेहतरींन व्यवस्था को लेकर था। जिससे उनके तबादले की खबर सुनते ही आम नागरिक व जनमानस में काफी रोष व्याप्त है तथा नगर निरीक्षक अंकित मिश्रा का स्थानांतरण रोकने हेतु अपील की है।

कोरोना योद्धाओं के रूप में सर्वप्रथम नाम :

पिछले 5 माह से कोरोना संक्रमण काल लॉक डाउन के दौरान श्री मिश्रा ने व्यवस्था माकूल बनाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की थी। जिसके कारण संपूर्ण जनमानस में करोना योद्धाओं के रूप में सर्वप्रथम नाम अंकित मिश्रा का लिया जाता रहा है। कार्यकाल के दौरान संपूर्ण पुलिस थाने में भी कोरोना महामारी का संकट आन पड़ा था उसमें भी बड़े ही सहनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया है।

एक सप्ताह में किया हत्या का पर्दाफाश :

नगर परिषद बरही अंतर्गत संदीप कॉलोनी निवासी सुरेश मंगलानी की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाशी में गंभीरता दिखाते हुए संपूर्ण आरोपियों को विगत 1 सप्ताह में ही सलाखों के पीछे करने वाले अंकित मिश्रा से लोगों को उम्मीद जगी थी कि विगत कुछ वर्षों पूर्व हुए एक अन्य हत्या का पर्दाफाश भी किया जा सकता है।

शंकरलाल सिंह गोंड संभालेंगे बरही थाना की कमान :

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के स्थानांतरण पर कटनी रक्षित केंद्र से निरीक्षक शंकर लाल सिंह गौड़ की नियुक्ति की गई है जो कि अब बरही थाना की कमान संभालेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT