कमलनाथ
कमलनाथ RE
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंची पुलिस की टीम

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंची पुलिस

  • छिंदवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने की थी शिकायत

  • कमलनाथ के पीए (PA) पर लगा है बड़ा आरोप

  • पुलिस ने कमलनाथ को थमाया नोटिस

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के शिकारपुर वाले आवास पर पुलिस की टीम पहुंची है। छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर पुलिस कमलनाथ के घर पहुंची है। पुलिस इस मामले में कमलनाथ और उनके पीए आर के मिगलानी से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पहुंची है।

बताया जा रहा है कि, कमलनाथ के पीए (PA) आर के मिगलानी (RK Migalani) पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपये की डील करने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस कमलनाथ के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है। तीन थाने की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों से कमलनाथ के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

कुछ दिन पहले कमलनाथ के पीए पर विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाया था कि इन सभी ने एक फर्जी वीडियो वायरल किया है। उनका कहना था कि इस वीडियो को वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये देने की बात भी हुई थी। साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनका फर्जी वीडियो एआई (AI) के जरिए बनाया गया था और इस वीडियो को इस 7999060961 मोबाइल नंबर के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा था। यह वीडियो भ्रामक और झूठा है। बंटी साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसा कर उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इसी मामले में उनके पीए से पूछताछ करना चाहती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT