पुलिस ने यातायात उल्लंघनकर्ताओं से निबंध लिखवाया
पुलिस ने यातायात उल्लंघनकर्ताओं से निबंध लिखवाया Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

जब कोई मोटर व्हीकल एक्ट काम न आया पुलिस जुटी निबंध लिखवाने में

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजधानी भोपाल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे तरीके से जागरूक किया, 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन रोशनपुरा चौराहे पर डीआईजी इरशाद वली के निर्देश पर यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों से आप हेलमेट क्यों नहीं पहनते विषय पर निबंध लिखवाया।

पुलिस ने लिखवाया निबंध

यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को एक टेंट में बिठाकर टेबल, कुर्सी,कागज, पेन देकर निबंध लिखाया। इसमें ज्यादातर युवा पीढ़ी की लड़कियां थीं। उन्होंने बताया कि- पुलिस लड़कियों को नही पकड़ती है, इसलिए हेलमेट नहीं पहनते हैं। इस तरह किसी भी नियम तोड़ने वाले के खिलाफ चालान या जुर्माने की कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उनकी काउंसलिंग कर दुर्घटना से बचने के उपाय व नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए जन जागृति फैलाई गई।

इस अभियान में करीब 300 लोगों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए अभिनव तरीके से समझाने का प्रयोग किया गया। इसी क्रम में लालघाटी चौराहा, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहे पर सागर पब्लिक के बच्चों को एकत्रित कर जिन दोपहिया और चारपहिया चालकों ने सीट बेल्ट और हेलमेट धारण किए थे, उनका उत्साहवर्धन करने के लिए व सुरक्षित चलने के लिए फूलों देकर 500 व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

मॉडल ऑटो चालकों का किया सम्मान

मेन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-6 पर स्थित प्रीपेड बूथ पर यातायात पुलिस द्वारा इस स्टैंड पर यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने वाले ऑटो चालकों व साफ-सुथरी वर्दी पहनने वालों को मॉडल की तरह ऑटो चालकों के समक्ष प्रस्तुत कर उनका सम्मान किया गया और नए ऑटो चालकों को यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने और यातायात के नियमों का पालन करने और साफ -सुथरी वर्दी पहनने की समझाइश दी गई। इसी तरह कृषि उपज मंडी मे यातायात पुलिस ने दुर्घटना से बचाव के लिए मंडी में आए ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम स्टीकर चिपकाए गए और ग्रामीण लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT