मूर्तिकारों की नब्ज टटोलने सड़क पर पीसीबी का अमला
मूर्तिकारों की नब्ज टटोलने सड़क पर पीसीबी का अमला Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : मूर्तिकारों की नब्ज टटोलने सड़क पर पीसीबी का अमला

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। म.प्र. प्रदूषण नियंत्र बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव कुमार मेहरा के मार्गदर्शन में गणेश मूर्ति एवं पॉलीथीन कैरी बैग्स के छापामार कार्यवाही के तहत क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण एवं नगर पालिका के अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा शहर में पी.ओ.पी. से बनी गणेश मूर्तियों का अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। शहर में जयस्तंभ के पास दो मूर्तिकार प्रकाश प्रभार एवं बंशीलाल बागरी तथा मुख्य बाजार, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास एवं शहर के अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया गया।

मिट्टी से बनी मूर्ति मिली :

शहर में पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष मूर्तियों का आकार 01 से 02 फिट तक रही तथा 03 फिट की मूर्तियां बहुत कम बाजार में पाई गईं, मूर्तियों में अधिकतर मिट्टी की बनी मूर्तियां पाई गईं तथा कुछ ही मात्रा में पीओपी की मूर्ति जयस्तंभ चौक के पास पाई गईं तथा मूर्तिकारों द्वारा यह बताया गया कि उक्त मूर्तियां पिछले वर्ष की बनी हुईं थीं, इसलिए समझाईश देकर ये मूर्तियां बाजार में पुन: न बेचने के लिए कहा गया।

पॉलीथीन कैरीबैग हुई जब्त :

संयुक्त टीम द्वारा सब्जी मण्डी में जय बजरंग प्लास्टिक, डिस्पोजल के दुकान, फल विक्रेताओं एवं सब्जी विक्रेताओं के दुकानों से पॉलीथीन की छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता फल विक्रेता के पास 300 ग्राम, ओमकार गुप्ता 200 ग्राम, राहुल गुप्ता फल विक्रेता 350 ग्राम, ऋषभ गुप्ता 200 ग्राम, जय बजरंग ट्रेडर्स के पास 1500 कि.ग्रा., नासिब फल विक्रेता 100 ग्राम, महेश माली फल विक्रेता के पास 200 ग्राम एवं अन्य लोगों से लगभग 3 किलोग्राम पॉलीथीन कैरीबैग जब्त की गई और नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी गई।

दुकानदारों को दी समझाइश :

बाजार में पॉलीथीन कैरीबैग्स उपयोग न करने के संबंध में लोगों एवं दुकानदारों को पम्पलेट्स बांटकर समझाइश दी गई एवं इस कार्यवाही में क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. ए.के. दुबे, कनिष्ठ वैज्ञानिक जी.के.बैगा एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक बी.एम.पटेल, रसायनज्ञ अशोक कुमार शर्मा, सौरभ मिश्रा, जेएसए एवं डाटा इंट्री आपरेटर धनंजय कुशवाहा तथा नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह सहित नपा का अमला मौजूद रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT