भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पूरे प्रदेश में आगामी 30 मई से 15 जून तक गरीब कल्याण और सुशासन अभियान चलाएगी। यह निर्णय सोमवार को मप्र जिलों की कोर कमेटी की भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी समय समय पर संगठनात्मक कार्य विस्तार और कार्य के सुदृढ़ीकरण को लेकर बैठकेआयोजित करती रहती है। साथ ही जिले का पार्टी नेतृत्व अपने प्रदेश नेतृत्व को जमीनी फीडबैक से अवगत कराता है और संगठनात्मक कार्यक्रम जो जिले में संपन्न हुए है, उनकी जानकारी भी देता है। जिलों की कोर कमेटियों की यह बैठक उसी तारतम्य में आयोजित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून के बीच गरीब कल्याण और सुशासन अभियान चलेगा। कोर कमेटियों से इस अभियान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई है।
संगठनात्मक और राजनैतिक परिदृश्य पर हुई चर्चा :
श्री शर्मा ने बताया कि कुछ जिलों की कोर कमेटियों से आज चर्चा हुई है। शेष जिलों की कोर कमेटियों से मंगलवार को चर्चा होगी। विभिन्न जिलों की कोर कमेटी ने अपने कामकाज और अपने अपने जिलों के फीडबैक पदाधिकारियों को दिए, साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। प्रदेश नेतृत्व ने जिलों की कोर कमेटियों से जिलों की संगठनात्मक और राजनैतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की है। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं बूथ स्तर तक आम व्यक्ति तक पहुंचे, इस विषय में भी चर्चा हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।