उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली
उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली  RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे, किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाए- प्रमुख सचिव

Ramgopal Singh Rajput

भोपाल। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, पॉवर जनरेटिंग कंपनी, पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। दुबे ने कहा कि विद्युत आपूर्ति और ट्रिपिंग वाले फीडर्स पर सतत निगरानी रखी जाए। राज्य शासन की मंशानुसार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि‍कार्य के लिए 10 घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी शून्य श‍िकायतों का लक्ष्य ले कर कार्य करें। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि रिवेम्पड ड‍िस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम अंतर्गत निर्धारित समय में सब स्टेशनों का निर्माण कर ट्रांसफार्मर स्थापित करें।

बिजली की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने अगले 3 माह में प्रदेश में बिजली की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आने वाले समय में नव एवं नवकरणीय ऊर्जा पूर्व की तुलना में और अध‍िक मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने विंड इनर्जी की अध‍िक से अधि‍क उपलब्धता को सुन‍िश्च‍ित करने के निर्देश दिए।

ताप विद्युत गृहों का समय पर हो रख-रखाव

पीएस ने कहा कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृह अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए बिजली उत्पादन करें। साथ ही अपने ताप विद्युत गृहों का रख-रखाव निर्धारित समय में पूर्ण कर उन्हें रबी मौसम के लिए तैयार रखें।

सोलर पॉवर परियोजना के लिए निर्धारि‍त समय पर तैयार हों लाइनें

प्रमुख सचिव ने कहा कि पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज से बिजली आपूर्ति की गति को बरकरार रखें। प्रदेश में निमार्णाधीन सोलर पॉवर परियोजनाओं में उत्पादित होने वाली विद्युत के पारेषण के लिए जरूरी कार्य प्राथम‍िकता से पूर्ण करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT