भोपाल में तेज बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था
भोपाल में तेज बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था, अंधकार में डूबा ​अवधपुरी समेत पुराना शहर

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। यहाँ तेज बारिश होने से बिजली गुल हो गई, इससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया।

रात 3 बजे से आधे शहर में बिजली गुल

एमपी में अचानक बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रात 3 बजे से बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हुए। वहीं सुबह बिजली नहीं रहने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।

अवधपुरी, पिपलानी, एमपी नगर समेत पुराना शहर भी अंधकार में

भोपाल समेत अन्य शहरों में हो रही बारिश ने बिजली के सुधार कार्यों की फिर पोल खोल दी है। शहर समेत आसपास के इलाकों में बिजली कंपनी के उपकरण व तार हल्की बारिश व हवा का झोंका बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, रात में शहर की बत्ती गुल हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गुल होने से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी, पिपलानी, एमपी नगर, आनंद नगर, मिसरोद समेत पुराना शहर भी अंधकार में डूबा रहा।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी है, यहां रात में ही आधे इंच से ज्यादा बारिश हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 48 घंटे तक कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। भोपाल के अलावा इंदौर समेत प्रदेश के करीब 9 जिलों में अगले 5 से 6 घंटे तक मध्यम से तेज बारिश होगी। करीब 30 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार-

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। यह 12 जनवरी तक रहेगी, इसके बाद यह कम होने लगेगा। बता दें, इस बार संक्रांति पर अच्छी ठंड रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT