प्रद्युम्न का सिर तो सदा जनता के चरणों में झुका रहता है: शिवराज
प्रद्युम्न का सिर तो सदा जनता के चरणों में झुका रहता है: शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

प्रद्युम्न का सिर तो सदा जनता के चरणों में झुका रहता है: शिवराज

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जय भान सिंह पवैया जब ग्वालियर विधानसभा से विधायक और मंत्री थे तो लोग कहते थे कि वह घमंडी हैं, लेकिन प्रद्युम्न सिंह तोमर का सिर तो सदा जनता के चरणों में झुका ही रहता है और जनता को भी उनसे कोई शिकायत नहीं है इसलिए भारी मतों से प्रद्युम्न सिंह को विधानसभा में पहुंचाएं और प्रदेश में मेरे और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया की मंच पर मौजूदगी में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पवैया यहां से चुनाव जीते तो प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। वे भाग्यशाली हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जो अभियान चलाया आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होने जा रहा है। भले ही वे मंत्री और विधायक नहीं है, लेकिन उनसे कम भी नहीं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर में ग्वालियर 15 विधानसभा की धरती बड़ी पवित्र है। यहां से जो लड़ता है वह बहुत आगे बढ़ता है । इस क्षेत्र से पहली बार विधायक बने नरेंद्र सिंह तोमर आज केंद्र में मंत्री हैं और तीन महत्वपूर्ण तीन महत्वपूर्ण विभाग सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं। प्रद्युम्न सिंह यहां से जीतेंगे तो बहुत आगे जाएंगे इसलिए जनता जनार्दन से मेरी अपील है कि कांग्रेस आएगी। साड़ी, कंबल, पायल बांटेगी, दाना डालेगी, लेकिन शिकारी के जाल में नहीं फंसना है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ ग्वालियर 15 विधानसभा का चुनाव नहीं है प्रद्युम्न सिंह तोमर की जीत प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को मजबूत करेगी। इस अवसर पर सीधी सांसद रीति पाठक, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, दीपक शर्मा, धीर सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT