प्रद्युम्न ने अम्मा से कहा अगर मुझसे गलती हुई है तो मुझे पीट लो Shahid - RE
मध्य प्रदेश

Gwalior : प्रद्युम्न ने अम्मा से कहा अगर मुझसे गलती हुई है तो मुझे पीट लो

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। हजीरा सब्जी मंडी को हटाने के बाद उसे इंटक मैदान में सिफ्ट किए जाने के मामले को लेकर खासा बबाल मचा हुआ है। सब्जी व्यापारी खासे खफा है और इसका अंदाजा जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को हुआ तो वह गुरुवार को सुबह सब्जी व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनके साथ बैठकर बात की। सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाली महिलााएं खासी गुस्से में थी तो प्रद्युम्न ने अम्मा से कहा कि अगर मुझसे गलती हुई है तो मुझे पीट लो, क्योंकि मां के पास पीटने का पूरा अधिकार होता है। प्रद्युम्न की इस बात को सुनकर सब्जी बेचने वाली महिलाएं शांत हो गई।

उन्होंने सभी व्यवसाइयों को आश्वस्त किया कि उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा के साथ-साथ सभी व्यवसायी अच्छे से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें, इसके लिए सभी प्रबंध किए जायेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सब्जी व्यवसाइयों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक हूं और आपकी हर समस्या में आपके साथ खड़ा हूं। इंटक मैदान में शिफ्ट किए गए सभी व्यवसाइयों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवसाइयों को क्रम के अनुसार दुकानें आवंटित की जाएं, इसके साथ ही दुकानदारों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि मंडी की एप्रोच रोड को भी अच्छा किया जाए। इसके साथ ही पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए वे सदैव उनके साथ हैं। किसी भी व्यवसाई को कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी।

मंत्री ने पूछा क्या कोई गलती हुई है :

ऊर्जा मंत्री तोमर ने मंडी भ्रमण के दौरान एक वृद्ध सब्जी विक्रेता महिला से पूछा कि माताजी मंडी शिफ्ट करने का कार्य कोई गलत हुआ है क्या। आप मेरी मां समान हैं, अगर गलती हुई है तो आप मुझे चांटे मार सकती है, वृद्ध महिला ने कहा कि बेटा कोई गलती नहीं हुई है, लेकिन व्यवसाय करने में हमें कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल जरूर रखना। सब्जी मंडी हटाने को लेकर कांग्रेस खासी हमलावर है और इसको लेकर प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह विकास भी नहीं चाहती, इसलिए किसी भी मामले को लेकर हल्ला मचाती रहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT