मंत्री प्रहलाद पटेल पर खास रिपोर्ट
मंत्री प्रहलाद पटेल पर खास रिपोर्ट  Raj Express
मध्य प्रदेश

प्रहलाद पटेल : युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष से मध्यप्रदेश के मंत्री तक का सफर

gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • बुंदेलखंड की राजनीति में प्रहलाद पटेल एक बड़ा नाम।

  • लंबे समय तक केंद्र में सेवाएं दी अब पहली बार विधायक।

  • पटेल का जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ।

राजएक्सप्रेस । बुंदेलखंड की राजनीति में प्रहलाद पटेल एक बड़ा नाम है... डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनने से पहले प्रहलाद पटेल ने लंबे समय तक केंद्र में सेवाएं दी...और अब पहली बार विधायक बनकर मध्यप्रदेश की विधानसभा पहुंचे है। छात्रसंघ से राजनीति की शुरूआत करने वाले प्रहलाद पटेल कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में गहरी रूचि रखते है... देखिए मंत्री प्रहलाद पटेल पर ये खास रिपोर्ट...

नरसिंहपुर के गोटेगांव में हुआ जन्म:

प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ था... प्रहलाद पटेल के पिता का नाम मुलाम सिंह पटेल व मां यशोदाबाई पटेल हैं...पत्नी का नाम पुष्पलता सिंह पटेल है.... परिवार में दो बेटियां फलित और प्रतिज्ञा के साथ ही एक बेटा प्रबल है...राजनीति से अलग पटेल पेशे से वकील है

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट:

प्रहलाद पटेल ग्रेजुएट प्रोफेशनल है...उन्होंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज, जबलपुर से BSC किया और इसी दौरान वे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहें, इसके अलावा प्रहलाद पटेल LLB, MA भी है कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में इनकी गहरी रुचि है.. वे गोटेगांव के सहयोग क्रीड़ा मंडल के सदस्य हैं..

अटल सरकार में राज्यमंत्री रहें:

छात्र संघ से राजनीति की शुरूआत करने वाले प्रहलाद पटेल 1982 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहें... 1989 में सिवनी से पहली बार लोकसभा का चुनाव लडा...इसके बाद 1996, 1999, 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने....इस दौरान वे अटल सरकार में भी मंत्री रहें.... केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे....इसके बाद सांसद और मंत्री पद से इस्तीफा देकर...विधानसभा 2023 का चुनाव लड़ा और अब मोहन मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री है

प्रभावी व्यक्तित्व के धनी प्रहलाद पटेल हमेशा से ही केंद्रीय सरकार का हिस्सा रहें... फिर भी वे अपने क्षेत्र के पसंदीदा नेता के तौर पर उभरे...यह पहली बार है जब वे विधायक और प्रदेश के मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है...खेल और खेती से विशेष लगाव रखने वाले प्रहलाद पटेल की गिनती जमीन से जुड़े नेता के तौर पर होती है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT