राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी की बुलाई बैठक
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी की बुलाई बैठक Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

MP पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी की बुलाई बैठक

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) की तैयारियां तेज हो गई है। बता दें कि, उच्च न्यायालय द्वारा पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसकी तैयारियां के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर और एसपी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

चुनाव की तैयारियां पर निर्वाचन आयुक्त की बड़ी बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने संभागायुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक बुलाई है। बता दें कि इस बैठक में 13 दिसंबर से पहले और दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले की सारी कार्यशैली पर चर्चा की जाएगी। वहीं निर्वाचन अधिकारियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसमें निर्वाचन आयुक्त द्वारा आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने से लेकर जिला स्तरीय पर नामांकन पत्र लेने से लेकर मतदान केंद्र, मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री और कोरोना संबंधी तैयारियों की जानकारी ली जाएगी।

तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव

बता दें कि, पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा। पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य। ग्राम पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। वहीं, जनपद और जिला सदस्यों के लिए भी ईवीएम से होगा मतदान। जिला केंद्र पर मतगणना की जाएगी। हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT