EVM, VVPAT मशीनों की FLC वर्कशॉप
EVM, VVPAT मशीनों की FLC वर्कशॉप Raj Express
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेज़ी, भोपाल में होगी EVM, VVPAT मशीनों की FLC वर्कशॉप

Raj News Network

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में इस साल 2023 में चुनाव है और निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। राजधानी भोपाल में आज विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए EVM, VVPAT मशीनों की फर्स्ट लेबल चेकिंग (First Label Checking) वर्कशॉप है। इस वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मिली जानकारी के अनुसार यह वर्कशॉप 20 मई को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल (Kushabhau Thackeray International Convention Center Bhopal) में होने वाली है।

इस वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली (Election Commission of India New Delhi) से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आये प्रशिक्षक देंगें ट्रैंनिंग :

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम (EVM), व्हीव्हीपीएटी (VVPAT) मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 6 संभाग के 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल होंगे।

इन 31 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल :

भोपाल में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम (Workshop) में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT