पत्रकार सम्मेलन आमला के भवानी लॉन मे आयोजित हुआ।
पत्रकार सम्मेलन आमला के भवानी लॉन मे आयोजित हुआ। रवि सोलंकी
मध्य प्रदेश

पत्रकार सम्मेलन का किया आयोजन, विकास व सहयोग का पर्याय होता है संगठन : रंजीत सिंह

Author : राज एक्सप्रेस

आमला, मध्य प्रदेश। कोई भी संगठन विकास और सहयोग का पर्याय होता है। संगठित समाज का विकास तेजी से होता है, इसलिए संगठन का महत्व सदियों से चला आ रहा है। यह बातें पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष रंजीतसिंह ने कहीं। सम्मेलन रविवार की शाम 7 बजे आमला के भवानी लॉन मे आयोजित हुआ।

उन्होनें कहा कि, 'श्रमजीवि पत्रकार संघ हमेशा से अपने साथियों की मदद करता आया है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना है। संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने उपस्थित पत्रकारों को उनके कर्तव्य, दायित्व एवं अधिकारों की जानकारी दी।'

संभागीय महासचिव विशाल बत्रा ने पत्रकारों को आए दिन होने वाली परेशानियां उजागर करते हुए उनसे निपटने के तरीके भी बताए। उन्होंने पत्रकारों से हमेशा अपनी लेखनी से अंतिम व्यक्ति तक के काम आने की बात कही।

सम्मेलन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मालवे, रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुनील पंत, पत्रकार गुणवंतसिंह चड्डा, पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष नितिन देशमुख आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT