अनूपपुर जिला के रामनगर थाने में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर जिला के रामनगर थाने में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही Shrisitaram Patel
मध्य प्रदेश

अनूपपुर जिला के रामनगर थाने में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

Author : Shrisitaram Patel

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत आने वाली रामनगर थाना में चेक बाउंस मामले में पदस्थ पुलिस के द्वारा सांठ-गांठ कर निपटारा किया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस के द्वारा रिश्वत मांगी गई थी आवेदक ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की जिसके बाद लोकायुक्त ने अपने टीम के साथ रामनगर थाने पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी- न्यू राजनगर द्वारा दिनांक 12 मार्च को लोकायुक्त रीवा में शिकायत की गई कि रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति, कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर, धीरेंद्र कुमार पटेल पिता गोरख पटेल उम्र 28 साल पद दैनिक भोगी कर्मचारी सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर इन सभी लोगों ने शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू से चेक बाउंस की शिकायत को रफा-दफा कर एफ आई आर दर्ज न करने के एवज में 60000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

पकड़ाया रंगे हाथों

जिसे 14 मार्च के अपराह्न रामप्रसाद प्रजापति को रिश्वत के रुपये देने के लिए कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक द्वारा धीरेंद्र सिंह पटेल दैनिक भोगी कर्मचारी को भेजकर रिश्वती रुपये लिए गए जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया।

18 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

धीरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मैंने रामप्रसाद प्रजापति एवं कमल देव मण्डल के कहने पर रिश्वती रुपये लिए हैं। वही अपराध में शामिल आरोपीगणों के विरुद्ध धारा- 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही राजेन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक लोक आयुक्त रीवा के निर्देश पर बी के पटेल उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के नेतृत्व में प्रमेन्द्र सिंह निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक एवं 18 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT