Covid-19: धारा 144 के बाद भी रतलाम में हुए तीन-तीन प्रदर्शन
Covid-19: धारा 144 के बाद भी रतलाम में हुए तीन-तीन प्रदर्शन Neha Shrivastava - RE
मध्य प्रदेश

Covid19: धारा 144 के बाद भी रतलाम में हुए तीन प्रदर्शन, प्रशासन चुप?

Author : Sunil Saraswat

रतलाम, मध्य प्रदेश। लाक डाउन खुलते ही लोग अपने अपने काम को लेकर सक्रिय हो चुके हैं। लगभग दो महीनों के बाद लोगों ने अपने आफिस खोले होंगे लेकिन नेता ओर कर्मचारी नेताओ ने भी अपनी फीकी पड़ती चमक को चमकाने के लिए सोशल डिससेंटिंग को ताक पर रख कर धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बेशक उनकी माँगे सही हो सकती हैं लेकिन यह सभी जिम्मेदार लोग महामारी को इतनी जल्दी भूल गए?

हद तो यह है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी यह सब जो हो रहा है। शहर में जहाँ कनमेंट एरिए बनते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। लेकिन जेसे लोग घरों में क़ैद महसूस कर रहे थे वैसे ही नेता भी जनता की समस्या को हल के लिए नियम विरुद्ध सड़कों पर उतर गए । जबकि फ़िलहाल सबसे बड़ी समस्या covid-19 है लेकिन नेता के लिए सड़कों को मरम्मत!!! खैर बारिश से पहले वाक़ई यह समस्या हल भी होना चाहिए परंतु आवाज़ उठाने का तारीका सही माना जा सकता । कांग्रेस को भाजपा का विरोध करना समझ आता है परंतु संक्रमण का ख़तरा रोकना ज़रूरी है। प्रशासन इस पर शायद ही ध्यान दे!!!

उधर रेलवे ने covid को लेकर बड़े पैमाने पर उत्तम कार्य किया लेकिन कर्मचारी नेताओं की मजबूरी या कुछ और बात रही होगी जो बिना भय के प्रदर्शन कर रहे है। तीन मामले जिससे समझे क्या है माजरा...

पहला मामला :

रतलाम में आज सड़क निर्माण को लेकर आज कांग्रेस मध्य प्रदेश महिला कार्यवाहक अध्यक्षा यासमीन शेरानी रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ब्लॉक अध्यक्ष मोहसिन भाई पूर्व पार्षद राजीव रावत जोएब आरिफ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महमूद भाई एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता ने धरना देकर कमिश्नर से मांग की टूटी सड़को का जल्द निर्माण किया जाए।

पहला मामला

दूसरा मामला : महंगाई भत्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन !

रतलाम महंगाई भत्ते को लेकर वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । महंगाई भत्ता देने की मांग की गई।

दूसरा मामला : महंगाई भत्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन !

तीसरा मामला : गार्डो द्वारा मंडल पर विरोध प्रदर्शन !

भारतीय रेलवे के गार्ड के पद को अन्य संवर्ग में विलय करने के षडयंत्र के विरोध में रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, अम्बेडकर नगर, चित्तौड़गढ़ लॉबी पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी तादात में गार्डो ने भाग लिया और काली रिबन बांधकर विरोध दर्ज किया ।

तीसरा मामला : गार्डो द्वारा मंडल पर विरोध प्रदर्शन !

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT