चोरी के आरोप में एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार
चोरी के आरोप में एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

चोरी के आरोप में एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की घटना ने बड़ी कंपनी के अधिकारी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जिले में हुई इस घटना के चर्चे भी खूब हैं।

क्या है मामला :

17 अक्टूबर को शहर में स्थित माँ सरस्वती अर्नामैंट एंड ज्वेलर्स प्रा. लि के द्वारा विन्ध्यनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई जाती है । सफेद रंग की गाड़ी यूपी64एल2697 से दो व्यक्ति लेखराज मैथिल व इमरान खान नाम के व्यक्ति गहनों की दुकान पर आकर सोने की चूड़ियाँ देखने की बात कही, जिस पर दुकान पर स्थित व्यक्ति उन्हें चूड़ियाँ दिखाना प्रारंभ कर देता है और कुछ देर में चूड़ियाँ देखने के बाद जाने का बोलकर दोनों आरोपी दुकान से निकल जातें हैं। कुछ ही पल में दुकानदार को एहसास हुआ कि कुछ गहने गायब हैं। जिसकी शिकायत ज्वेलर्स के द्वारा विन्ध्यनगर थाने में दर्ज करा दी गई ।

सीसीटीवी फुटेज बना आधार :

ज्वैलर्स की शिकायत दर्ज करने के उपरांत विन्ध्यनगर पुलिस हरकत में आ गई । चोरी की इस घटना के संबंध में विन्ध्यनगर थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने तत्काल ही घटना की जांच शुरू की , सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुँच ही गये ।

कौन और कहाँ के हैं आरोपी :

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त लेखराज मैथिल व इमरान खान के रूप में हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान एनटीपीसी में कार्यरत बतौर इंजीनियर के रूप में हुई है तथा दूसरा आरोपी उसका ड्राइवर है । आरोपियों के द्वारा चुराया गया सोना विन्ध्यनगर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए गहने 40ग्राम एक जोड़ी सोने की चूड़ियाँ बरामदगी व कार जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। चोरी की घटना के सम्बंध में अगर बात की जाए तो पुलिस ने चोरी की घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही चोरी के सामान सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT