Weather MP: मौसम ने ली करवट,राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश
Weather MP: मौसम ने ली करवट,राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश  Social Media
मध्य प्रदेश

Weather MP: मौसम ने ली करवट,राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। देश में मानसून ने एक बार फिर करवट ली और गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 12 -13 दिसंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज लोगों को धूप देखने को नहीं मिली।

भोपाल में दिनभर छाये रहे बादल :

प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम गुरूवार सुबह से बारिश और सर्दी का अहसास करा रहा था। दिनभर सूरज की बादलों के साथ लुकाछिपी जारी रही। शाम आते-आते राजधानी में बारिश शुरू हुई।

प्रदेश में दिसंबर माह से ठंड ने अपने तापमान में बदलाव करते हुए मौसम में ठंडक घोल दी है जिससे प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार कम हो रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आगामी 12 -13 दिसंबर को जबलपुर से सटे क्षेत्रों में भारी गरज- चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है जिससे तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना है।

भोपाल में आज 12.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वही प्रदेश में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री पचमढ़ी में रिकार्ड हुआ। बैतूल में 8.2, उमरिया में 9.4, ग्वालियर में 9.6, दतिया में 9.9 तथा रीवा में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT