राहत की बारिश अंचल को करने लगी तर बतर
राहत की बारिश अंचल को करने लगी तर बतर सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Jhabua : राहत की बारिश अंचल को करने लगी तरबतर, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

Author : राज एक्सप्रेस

झाबुआ, मध्यप्रदेश। श्रावण मास शुरू होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से रुक -रुककर बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में जिले में औसत वर्षा करीब ढाई इंच हुई है। जिले में अब तक साढ़े 13 इंच बारिश हो चुकी है। रिमझिम बारिश से नदी-नालों में थोड़ा पानी आ गया है। अभी भी नदी-नाले खाली पड़े हैं। लोगों का कहना है कि रिमझिम बारिश से फसलों में तो जान आ गई है, लेकिन तेज बारिश के बाद ही नदी-नाले उफान पर आएंगे। पिछले 24 घंटे में मेघनगर में 105 मिमी और रानापुर में 26 मिमी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश 4 इंच के करीब मेघनगर में दर्ज हुई है। सबसे कम बारिश रानापुर में एक इंच दर्ज की गई है। अभी भी बादलों का डेरा जमा हुआ है। किसानों का कहना है कि श्रावण मास के शुरू होते ही बारिश का दौर तो शुरू हो गया लेकिन अभी भी जलाशय खाली पड़े हैं।

कहां कितने बरसे मेघ :

  • झाबुआ में 24 घंटों में 35.8 मिमी बारिश और अब तक 263.0 मिमी बारिश

  • रामा में 24 घंटों में 40.0 मिमी बारिश और अब तक 290.6 मिमी बारिश

  • थांदला में 24 घंटों में 70.2 मिमी बारिश और अब तक 350.8 मिमी बारिश

  • पेटलावद में 24 घंटों में 60.2 मिमी बारिश और अब तक 301.1 मिमी बारिश

  • रानापुर में 24 घंटों में 26.0 मिमी बारिश और अब तक 446.0 मिमी बारिश

  • मेघनगर में 24 घंटों में 105.0 मिमी बारिश और अब तक 379.0 मिमी बारिश

24 घंटे की औसत वर्षा 56.2 मिमी जिले की अब तक की औसत वर्षा 338.4 मिमी

(आंकड़े भू-अभिलेख के अनुसार)

तेज बारिश की आवश्यकता :

रिमझिम बारिश का दौर तो चल रहा है, लेकिन तेज बारिश की आवश्यकता अभी भी बनी हुई है क्योंकि, जलाशय खाली पड़े हैं। तेज बारिश के बाद जलाशयों में पानी आएगा।
किसान मिठू डामोर
रिमझिम बारिश से फसलों की स्थिति तो बेहतर है, लेकिन लगातार तेज बारिश होने पर ही नदी-नाले उफान पर आएंगे।
किसान अमनसिंह
फिलहाल बारिश का दौर चलता रहेगा। बारिश से फसलों को फायदा मिल रहा है।
राजेश त्रिपाठी, तकनीकी अधिकारी, मौसम विभाग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT