आगजनी का ताजा मामला रायसेन से सामने आया
आगजनी का ताजा मामला रायसेन से सामने आया  Social Media
मध्य प्रदेश

रायसेन : CMHO के शासकीय आवास में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Priyanka Yadav

रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया है। रायसेन जिले में सीएमएचओ (CMHO) के शासकीय आवास में अचानक आग लग गई है।

CMHO के शासकीय आवास में लगी आग :

यह घटना रायसेन जिले की है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के शासकीय आवास में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे घर के अंदर फैल गई, जिससे कई सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि, शार्ट सर्किट से आग लगी है।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू:

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व आग को बुझा लिया गया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के शासकीय आवास काफी पुराने हैं। उनमें बिजली की लाइनें भी पुरानी हैं। वहीं घटना के वक्‍त सीएमएचओ के शासकीय आवास में कोई नहीं था।

एमपी में ज्यादा ही तहलका मचा रही आगजनी की घटनाएं :

बता दें प्रदेश में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्‍यादा ही तहलका मचा रही हैं, बीते दिनों देवास में भीषण हादसा हुआ था, यहां रविवार को इंदौर के रहने वाले दंपती की चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में महिला जिंदा जल गई। वहीं, पति भी गंभीर रूप से झुलस गया।

वहीं इससे सतना शहर में अचानक एक घर में आग लगने से घर के अंदर मौजूद संध्या कुशवाहा और उसकी बेटी प्रियाजली कुशवाहा, बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए, देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे इनकी मौत हो गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि, कोलगवां थाना क्षेत्र के पुरैनिहा गांव के एक मकान में अचानक आग लग जाने के कारण एक महिला व उसके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT