6 लाख रुपए के गांजे की फसल काटकर ले गई थाने
6 लाख रुपए के गांजे की फसल काटकर ले गई थाने Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

रायसेन: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख रुपए के गांजे की फसल काटकर ले गई थाने

Author : Deepika Pal

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही एक खबर सामने आईं है जहां बाड़ी थाने के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की फसल काटकर साथ लेे आए।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रायसेन के बाड़ी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां ग्राम बाँस पिपरिया में सालिगराम ठाकुर पुत्र भैयालाल ठाकुर के यहां से गाँजे की फसल काटी और एक 407 ट्रक में भरकर साथ ले आए। बताया जा रहा है कि, उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल के भैयालाल ठाकुर रिश्तेदार है।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

इस संबंध में, बता दें कि, थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा गांजे की फसल उगाई जाने की सूचना मिली थी, जहां घर के अंदर ही गाँजे के लिये कवर्ड कैम्पस बनाया गया था। जिसमें करीब एक एकड़ में गाँजे की फसल लगा रखी थी। बता दें कि, घर के अंदर जाने के बाद भी गांजा लगा कैम्पस समझ में नहीं आता था। फिलहाल इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT