पचमढ़ी में वाटर फॉल में डूबने से राजस्थान के सैनिक स्कूल के छात्र की मौत
पचमढ़ी में वाटर फॉल में डूबने से राजस्थान के सैनिक स्कूल के छात्र की मौत Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

पचमढ़ी में वाटर फॉल में डूबने से राजस्थान के सैनिक स्कूल के छात्र की मौत

Author : Jitendra Verma

हाइलाइट्स :

  • आगर मालवा से हिल स्टेशन घूमने आया था परिवार

  • पुलिस, फॉरेस्ट गाइडस ने रेस्क्यू कर निकाला शव

पिपरिया, मध्यप्रदेश। राजस्थान के हनुमानगंज सैनिक स्कूल के एक छात्र की हिल स्टेशन पचमढ़ी के अप्सरा विहार वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने परिवार के साथ वीक एन्ड पर पचमढ़ी घूमने आया था। रविवार परिवार के साथ वाटर फॉल पर पहुंचा था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी के चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस टीम के गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद मृतक छात्र का शव पानी से निकाल लिया है।

पुलिस के मुताबिक अप्सरा विहार में स्नान के दौरान नलखेड़ा जिला आगर निवासी अथर्व पिता अभय सर्वेकर 18 की डूबने से मौत हो गई। अथर्व तैराकी जानता था लेकिन प्रपात के पानी के अंदर रेत, चट्टानें हैं आशंका जताई जा रही है चट्टान मे फंसने के बाद वह ऊपर नहीं आ पाया। बालक को बचाने का वहां मौजूद लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पुलिस अमला और गाइडस ने घटना स्थल से शव को पानी से बाहर निकाला। हादसे के दौरान बियाबान जंगल में परिवार की चींखे गूंजती रही जिसके चलते माहौल काफी रंजीदा रहा।

मातम में बदल गई खुशियां :

रविवार को पचमढ़ी भ्रमण की खुशियां सर्वेकर परिवार के लिए पल भर में गहरे शोक में बदल गईं। पानी में डूबते ही अथर्व को निकालने के लिए झरने पर मौजूद लोगों ने भारी प्रयास किये। रेस्क्यू टीम के आने के बाद अथर्व का शव मिला।

मातम में बदल गई खुशियां

सैनिक स्कूल का छात्र था अथर्व :

पचमढ़ी टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक अथर्व हनुमानगंज राजस्थान के सैनिक स्कूल का छात्र था। अथर्व परिवार का इकलौता पुत्र था उसकी एक बहन है। परिवार लॉकडाउन के बाद अनलॉक में यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर दर्शन एवं पाइंटस भ्रमण के लिए आया था उन्हें क्या पता था अथर्व के लिए यह भ्रमण अंतिम होगा।

प्रपात में और भी हो चुके हादसे, प्रतिबंध का असर नहीं :

अप्सरा विहार हिल स्टेशन पचमढ़ी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र का खूबसूरत झरना है लेकिन अब यह युवा पर्यटकों की मौत की वजह से कुख्यात हो रहा है। पिछले साल युवा पटवारी की मौत भी झरने के गहरे पानी में जाने से हो गई थी इसके अलावा भी स्वीमिंग के दौरान यहां पर्यटक अपनी जान गवां बैठे हैं। प्रशासन को यहां नहाना पूर्ण प्रतिबंधित करना चाहिए प्रतिबंध लगा है तो उस पर सख्ती बरतना चाहिए वर्ना इसी तरह यहां हादसे होते रहेंगे। पानी के अंदर की कठिन परिस्थितियों से पर्यटक अवगत नहीं होते हैं वे निर्मल पानी में डाईव मारते हैं उसके बाद चट्टानों में फंसने के बाद ऊपर नहीं आ पाते।

इनका कहना है :

पर्यटक छात्र की अप्सरा विहार में डूबने से मौत हुई है मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। मृतक राजस्थान हनुमान गंज मिलेट्री स्कूल कक्षा 12वीं का छात्र था।
हेमंत श्रीवास्तव, टीआई पचमढ़ी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT