महिला कलेक्टर निधि निवेदिता
महिला कलेक्टर निधि निवेदिता  Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

CAA समर्थन रैली के थप्पड़ मामले ने पकड़ा तूल

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बीते दिन सीएए समर्थन रैली में महिला कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा बीजेपी नेता समेत पटवारी और एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर डीजीपी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल मामले की जांच में महिला कलेक्टर पर लगे आरोप प्रमाणित पाए गए हैं।

सरकार को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग :

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। डीजीपी सिंह ने पत्र में लिखा है कि, कलेक्टर के खिलाफ सारे आरोप जांच में प्रमाणित पाए गए हैं, कार्रवाई होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है हालांकि पीएचक्यू की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी गृह विभाग और मंत्री बाला बच्चन का कोई जवाब नहीं आया है। पुलिस द्वारा मामले पर सीधी कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा होने के कारण सरकार को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवाया गया है। वहीं जांच रिपोर्ट के सवाल पर एसोसिएशन के अधिकारियों का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है।

क्या था पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, सीएए को लेकर भाजपा द्वारा समर्थन रैली निकाली जा रही थी और प्रशासन द्वारा स्थिति को काबू में लाया जा रहा था उसी दौरान भाजपा नेता को कलेक्टर निधि निवेदिता ने थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में जब कलेक्टर की आलोचना हुई तो आईएएस एसोसिएशन उनके समर्थन में सामने आया वहीं उसी क्रम में महिला कलेक्टर ने एएसआई और पटवारी को भी थप्पड़ मारा था। एएसआई ने शिकायत में बताया था कि दोपहर 1 बजे वे ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान कलेक्टर मैडम आईं और उन्होंने गाड़ी का गेट खोलकर उसे थप्पड़ मार दिया। कलेक्टर के इस व्यवहार से वह बहुत आहत हैं। इस शिकायत की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने की। जांच में शिकायत सही पाई गई। यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT