सिर्फ कोरी घोषणा करने में मशगूल है सीएम -पूर्व मंत्री जयवर्धन
सिर्फ कोरी घोषणा करने में मशगूल है सीएम -पूर्व मंत्री जयवर्धन Social Media
मध्य प्रदेश

राजगढ़ : सिर्फ कोरी घोषणा करने में मशगूल है सीएम -पूर्व मंत्री जयवर्धन

Author : Deepika Pal

राजगढ़, मध्य प्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच जहां संक्रमित मामलों से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में राजनेताओं द्वारा उपचुनाव और अन्य मुद्दों को लेकर जनता के समक्ष पहुंचकर समस्याओं का आंकलन भी किया जा रहा है, इसके चलते ही मंगलवार को राघोगढ़ पहुँचे उदनखेड़ी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में किसानों और मजदूरों को आ रही परेशानी से अवगत कराया।

उपज बेचने को परेशान हो रहे अन्नदाता - श्री सिंह

जिस सम्बन्ध में, श्री सिंह ने विस्तार से चर्चा कर कहा कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश के अन्नदाता अपनी उपज बेचने के लिए परेशान हो रहे है कोई उनकी तरह ध्यान नहीं दे रहा है पूरे प्रदेश में गेहूँ खरीदी केंद्रों की हालत क्या है ये किसी से छुपा नही है एक सप्ताह तक अपनी उपज को बेचने के लिए इंतजार करना पड़ा है जिन किसानों की उपज खरीदी गई है उनकी राशि भी अभी तक नहीं मिली है प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ कोरी घोषणा करने में मशगूल है।

सरकार बनते ही फिर करेंगे किसानों का कर्ज माफ

खरीद फरोख्त से बनी भाजपा सरकार प्रदेश के अन्नदाता की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हे ड़ेढ़ साल की कांग्रेस सरकार ने 1 लाख तक का कर्ज माफ किया है और उपचुनाव बाद सरकार आते ही शेष रहे किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र नागर जनपद सदस्य रोशन खत्री करौंदी सरपंच रामेश्वर परमार जनपद सदस्य शांतिलाल नागर सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT