सिंधिया पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद
सिंधिया पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही माफिया विरोधी कार्रवाई को लेकर भाजपा आक्रामक नजर आ रही है। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार चिन्हित कर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को निशाना बना रही है। इसी के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने गुना सीट से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा है कि वर्तमान में सिंधिया दादागिरी कर रहे हैं, गरीबों के मकान तुड़वा रहे हैं।

दरअसल, भाजपा से राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने शिवपुरी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिंधिया लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जानबूझकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा नेताओं को निशाने पर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति करते हुए झूठे मुकदमे भाजपा नेताओं पर लगवा रहे हैं और जानबूझकर कई लोगों के मकान गिरवा रहे हैं।

प्रभात झा ने कहा कि सिंधिया स्वयं सरकारी जमीन घेरे हुए हैं, सबसे बड़ा यदि कोई मध्यप्रदेश में जमीन घेरु व्यक्ति है तो उसका नाम है ज्योतिरादित्य सिंधिया। उन्होंने कहा कि हम गलत का समर्थन नही करते हैं।

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर कहा कि CAA 2019 से भारत के लोगों का कोई लेना देना नहीं है। यह कानून सिर्फ बांग्लादेश, असम, पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT