पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा का वार-पलटवार
पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा का वार-पलटवार Priyank Sahu -RE
मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण पर सियासत : पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा का वार-पलटवार

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। देश के राज्‍यों में राजनीतिक पार्टियां किसी न किसी बात को लेकर एक-दूसरे पर हमलों की बौछार कर आरोप लगाती रहती हैं। कभी भाजपा कांग्रेस पर तंज तो कभी कांग्रेस भाजपा पर जोरदार हमले बोलती है। इस बीच अब आज मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (P. C. Sharma) का बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पर बड़ा हमला बोला है।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना बम :

दरअसल, एमपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा के बीच वार-पलटवार देखने को मिला। दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पर जोरदार हमला बोलते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को कोरोना बम बताया है। इतना ही नहीं बल्कि पीसी शर्मा ने रामेश्वर शर्मा पर यह गंभीर आरोप भी लगाए कि, ''कोरोना टेस्ट करवाने के बाद भी रामेश्वर शर्मा कोलार में कर रहे थे निरीक्षण और शाम को वो हुए कोरोना पॉजिटिव। रामेश्वर शर्मा कोरोना बम बनकर लोगों को संक्रमण फैला रहे हैं। रामेश्वर शर्मा CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश को दरकिनार कर रहे हैं।''

मैं जमाती थोड़ी हूँ जो कोरोना फैलाऊं :

तो वहीं, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के इस बयान के बाद बीजेपी विधयाक रामेश्वर शर्मा भी चुप नहीं रहे और उन्‍होंने पीसी शर्मा के इस हमले पर पलवार करते हुए ट्वीट के जरिए यह बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि, ''पीसी शर्मा जी मैं जमाती थोड़ी हूँ जो कोरोना फैलाऊं । कोलार का दौरा मैंने 09 जनवरी को किया था, सैम्पल 11 जनवरी की सुबह दिए, ठीक हो जाऊं तो प्रमाण लेकर आपके घर चाय पीने आऊंगा। आप स्वस्थ्य रहें, कोरोना और अफवाहों से दूर रहें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। नर्मदे हर''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT