महिला अपराध
महिला अपराध Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश की राजधानी बन रही "महिला अपराधों की राजधानी"

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजधानी में ही महिला सुरक्षित नहीं तो कहाँ सुरक्षित होंगी 'महिलायें'? मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध एक बार फिर बढ़े हैं। दरअसल राजधानी भोपाल में महिला अपराधों का ग्राफ जोर पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर शहर में बलात्कार और छेड़खानी की तीन एफआईआर दर्ज की गईं हैं।

भोपल के टीला जमालपुरा पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 33 वर्षीय महिला घरेलू काम करती है। मोहल्ले में रहने वाला अनिल गौर नामक युवक पिछले कुछ समय से महिला को परेशान कर रहा था। वह घर से बाहर आते-जाते समय उसका पीछा कर अश्लील कमेंट्स करता था। गत 27 नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे महिला काम से कहीं जा रही थी, तभी भगतसिंह चौराहे के पास अनिल ने उसके साथ बुरी नीयत से अश्लील हरकत की। परेशान होकर शुक्रवार को पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

नर्सिंग की छात्रा से कॉलेज के बाहर छेड़खानी

निशातपुरा पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा की रिपोर्ट पर पुराने परिचित युवक के खिलाफ रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती एक निजी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि, आशीष ठाकुर नामक युवक उसका स्कूल के दिनों से दोस्त है। पिछले कुछ समय से आशीष के उसके पास फ़ोन आने शुरू हुए और वह मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। छात्रा ने जब उससे मिलने से इंकार कर दिया तो वह कॉलेज आते-जाते समय उसका पीछा करके परेशान करने लगा।

कॉलेज के बाहर निकली तो गेट पर उसे आशीष मिल गया। उसने रास्ता रोककर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने बात करने से इंकार कर दिया। इस पर वह झूमाझटकी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे तो आरोपी छात्रा को धमकाते हुए भाग निकला। बाद में पीड़िता ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद में पुलिस ने तलाश कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT