रतलाम के नामली में 7 लोगों की मौत एक गंभीर, मामला संदिग्ध
रतलाम के नामली में 7 लोगों की मौत एक गंभीर, मामला संदिग्ध RE- Neha Shrivastava
मध्य प्रदेश

रतलाम के नामली में 7 लोगों की मौत एक गंभीर, मामला संदिग्ध

Author : Sunil Saraswat

हाइलाइट्स:

  • रतलाम के नामली में 7 लोगों की मौत एक गंभीर, मामला संदिग्ध

  • मामले की जाँच में लगा अमला

राज एक्सप्रेस। रतलाम के नामली में शनिवार से अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है। एक गंभीर है, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। सभी लोग नामली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इस संदर्भ में नामली थाना प्रभारी श्री दुबे ने कहा मामले में जाँच जारी है, अस्पताल के अनुसार मामला संदिग्ध है। उनके अनुसार नामली थाना क्षेत्र में 7 लोगों की मौत की खबर है। नामली में हुए इस हादसे में मृतक पंचेड, भदवासा, वड़ोदा आदि ग्राम के बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार

सूत्रों ने बताया मामला शराब अधिक पीने का भी हो सकता है। लेकिन किसी ने इसकी कोई पुष्टि नही की है। पुलिस की सख़्ती से शराब नहीं मिली तो, शायद इन लोगों ने खुद ही शराब बना कर पी। हालाँकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। कोरोना महामारी के बीच हुए इस घटनाक्रम में कुछ भी स्पष्ट कहना मुश्किल है।

नामली में कुल 7 मृतकों के नाम इस प्रकार हैं

1. ऋतुराज 35 वर्ष सिंह पिता रघुनन्द, कोरोना संदिग्ध नामली निवासी

2. पपु 21 वर्ष पिता प्रहलाद सिंह, निवासी पंचेड़ ये भी कोरोना संदिग्ध

3. भेरू 33 वर्ष लाल नन्दू चमार निवासी अंगेटी बड़ोदा अटैक से मौत की जानकारी आ रही है

4. जसवंत सिंह 26 वर्ष पिता रतन लाल कालबेलिया निवासी भदवासा, उल्टी बुखार

5. अर्जुन 22 वर्ष पिता भेरू नाथ निवासी भदवासा, उल्टी बुखार

6. प्रताप 25 वर्ष सिंह पिता रामसिंह, निवासी भारोड़ा

7. दिनेश उर्फ कारगिल पिता अंबाराम 40 वर्ष पिता, निवासी सब्जी मंडी नामली

8. गंभीर का नाम पहलाद पिता अनोखीलाल, तेली भदवासा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT