बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा द्वितीय चरण में 43 यूनिट रक्तदान
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा द्वितीय चरण में 43 यूनिट रक्तदान Sunil Saraswat
मध्य प्रदेश

बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा द्वितीय चरण में 43 यूनिट रक्तदान

Author : Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। रतलाम में कोरोना महामारी के बीच भी सेवा से जुड़े संगठन अपनी सक्रियता जारी रखे हुए हैं। इसी कड़ी मे विगत दिनों जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्त की कमी के कारण बजरंग दल द्वारा चलाए गए रक्तदान अभियान के अंतर्गत आज दूसरे चरण में हनुमान प्रखंड द्वारा 43 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान कार्यक्रम में मातृशक्ति बहनों खुशबू मुणत, पूजा बोहरा द्वारा भी रक्तदान किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्तदान का कार्यक्रम चार चरणों में किया जा रहा है, इसी के अंतर्गत अगले चरण में सोमवार को श्रीराम प्रखंड द्वारा रक्तदान किया जाएगा एवं अंतिम चरण में कालिका माता प्रखंड द्वारा रक्तदान किया जायेगा इस तरह कुल 100 से भी अधिक यूनिट रक्तदान जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संपन्न कराया जाएगा जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी के चलते कोई परेशानी ना हो।

इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,जिला मंत्री राहुल सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक राघव त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मुकेश व्यास, पवन बंजारा, योगेश चौहान, प्रखंड अध्यक्ष मनोज पवार, मंत्री श्रेय सोनी, संयोजक भानु प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT