कलेक्टर रुचिका चौहान ने किए आदेश जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान ने किए आदेश जारी Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना प्रभावितों के लिए सामाजिक कार्यक्रम स्थलों का हुआ अधिग्रहण

Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा एक आदेश जारी कर कोरोना प्रभावित व्यक्क्तियों को ठहराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, विभिन्न समाजों की सामाजिक धर्मशालाओं, नोहरे इत्यादि को आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर लिया गया है।

उक्त समस्त होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्टस समाजों की सामाजिक धर्मशालाएं, नोहरे इत्यादि के प्रबंधकों, स्वामियों को आदेशित किया है कि होटल, लाज का प्रभार अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर सौंपना सुनिश्चित करें।

समस्त प्रबंधक/स्वामी अपने-अपने होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, समाजों की सामाजिक धर्मशाला, नोहरा इत्यादि में आवश्यक व्यवस्था जैसे पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि करना भी सुनिश्चित करें। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला रतलाम उक्त कार्यवाही सम्पादित कर जानकारी से कोविड-19 कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07412-242400 एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT