खुशियों भरी खबर, रेड जोन से बाहर हुआ रतलाम,घर लौटे इतने मरीज
खुशियों भरी खबर, रेड जोन से बाहर हुआ रतलाम,घर लौटे इतने मरीज Sunil Saraswat
मध्य प्रदेश

खुशियों भरी खबर, रेड जोन से बाहर हुआ रतलाम, घर लौटे इतने मरीज

Author : Sunil Saraswat

हाइलाइट्स:

  • रेड जोन से हुआ बाहर रतलाम

  • रतलाम से खुशियों भरी खबर

  • कोरोना से जंग जीतकर 9 मरीज अपने घर लौटे

राज एक्सप्रेस। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में भर्ती 9 मरीज स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर लौट गए। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉक्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

कलेक्टर रुचिका चौहान शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉक्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले मरीजों का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर्स द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं भी दी गईं।

अस्पताल से जिन मरीजों की छुट्टी हुई है। वह 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।

तालियां बजाकर मरीजों का स्वागत

जैसे ही मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले, उपस्थित कलेक्टर, एसपी तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया।

कलेक्टर द्वारा उनको जरुरी किट प्रदान कि गई। जिसमें सैनिटाइजर, साबुन, विटामिन सी तथा मास्क था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT