बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए पोस्टर
बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए पोस्टर Sunil Saraswat
मध्य प्रदेश

प्रशासन सख़्त: बाहर से आए लोगों के घरों पर लगाए पोस्टर

Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। बीते चौबीस घंटों में लगभग 10 हज़ार के आसपास लोग रतलाम शहर में आए हैं। जिन्हें प्रशासन ने अपने घरों में ही रहने की शर्त पर ही प्रवेश दिया था। सख़्त चेतावनी के साथ ही बात नहीं मानने वाले लोगों पर कार्यवाही की बात भी कही गई है।

पुलिस ने प्रशासन के निर्देश पर सभी ऐसे लोगों से चेतावनी देते हुए कहा। जिसमें लगभग 2000 लोग उन शहरों से आए हैं जहाँ कोरोना पीड़ित लोग मिले हैं।

इस सब बातों को देखते हुए ही बाहर से आए लोगों को 14 दिनों तक घरों मे रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के पड़ोसियों को भी लगातार सचेत रहने की चेतावनी भी दी जा रही है ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया यदि प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया गया तो इन इन लोगों को जेल भी भेजने की तैयारी भी की जा सकती है ।

प्रशासन ने ऐसे लोगों को 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी है किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन 24 घंटे उपलब्ध है। जरुरत पड़ने पर डॉक्टर से भी व्हाट्सप्प वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT