रतलाम में कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या 14 हुई
रतलाम में कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या 14 हुई Sunil Saraswat
मध्य प्रदेश

रतलाम में कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या 14 हुई

Sunil Saraswat

हाइलाइट्स:

  • कोरोना संक्रमण पीड़ित की संख्या 14 हुई

  • जावरा फाटक रहवासी 75 वर्षीय महिला आई कोरोना पाजीटिव

  • जावरा फाटक एरिया सील

राज एक्सप्रेस। रतलाम । पीआरओ (PRO) से मिली जानकारी के अनुसार तक़रीबन ग्यारह बजे भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक 75 वर्षीय महिला, रहवासी जावरा फाटक का (Covid-19) कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है।

पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में

उन्होंने बताया महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं, तथा उनका स्वस्थ स्थिर है। कोरोना प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। महिला के परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।

13 लोगों सहित सभी की हालत स्थिर

पहले आए 13 लोगों सहित सभी की हालत स्थिर है। इनमें से अधिकांश की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई है। जबकि कई लोग जो क्वारंटाइन थे, उनको घर भेज दिया गया है। उनकी बाद की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT