अस्थमा से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोक़ाल से होगा
अस्थमा से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोक़ाल से होगा  Social Media
मध्य प्रदेश

अस्थमा से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोक़ाल से होगा

Author : Sunil Saraswat

हाइलाइट्स:

  • अस्थमा की वजह से मृत हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोक़ाल से होगा

  • कोरोना रिपोर्ट तक परिवार आईसोले

राज एक्सप्रेस। पीआरओ शकील खान ने बताया जावरा के समीपस्थ ग्राम रियावन के 42 वर्षीय पुरुष जो सांस में तकलीफ होने की शिकायत पर दो दिवस पूर्व जावरा शासकीय चिकित्सालय में लाया गया था । जिन्हें 20 अप्रैल की शाम को जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर कर दिया गया था। उनका सैंपल लेकर उन्हें जीएमसी रतलाम भेजा गया। जहां आज सुबह तकलीफ बढ़ने से मृत्यु हो गई है ।

श्री खान के अनुसार

श्री खान के अनुसार प्रारंभिक मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार पेशेंट को 1 वर्ष से अधिक से अस्थमा सांस की तकलीफ थी फिर भी क्योंकि कोविड-19 का सैंपल लिया गया है तो उन्हें संभावित मरीज मानते हुए उनके परिजनों को आइसोलेट किया गया है तथा इनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल अनुसार किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT