आरडीएसएस योजना : इंजीनियरों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू
आरडीएसएस योजना : इंजीनियरों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू Raj Express
मध्य प्रदेश

आरडीएसएस योजना : इंजीनियरों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। रिवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करना हम सब की जिम्मेदारी है। उक्त विचार बिजली कंपनी मुख्यालय स्थित सभागार में इंजीनियरों व तकनीकी जानकारों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को अतिथियों ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, एसएल करवाड़िया, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक संजय देवनाथ पाटिल, उप्र पावर कं. के नोडल अधिकारी योगेश वर्मा मौजूद थे। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर आयोजित ट्रेनिंग में अतिथियों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से आगामी समय में अच्छे परिणाम आएंगे। योजना के तहत मंजूर कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण व उद्देश्यपरक ढंग से करना होगा। ट्रेनिंग में कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के नोडल अधिकारी इंजीनियर व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंधित अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवस की सभी ट्रेनिंग गतिविधियों का संचालन स्वाति दुबे ने तथा आभार सपना दामेशा ने माना।

सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का समाधान समय पर हो :

बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बुधवार को देवास के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में बैठक लेकर मप्र शासन, केंद्र शासन व बिजली कंपनी की राजस्व, आपूर्ति, लॉस घटाने, स्पेक माड्य़ल पर कार्य करने, उपभोक्ता शिकायत निवारण करने, ऊर्जस एवं सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समाधान समय पर करने के लिए निर्देशित भी किया। श्री तोमर ने कहा कि शासन व कंपनी के दिशा-निर्देशों के पालन में हर अधिकारी, कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करे। इस दौरान कार्यपालन यंत्रीगण एसएन मरकाम, दधीचि रेवड़िया,राकेश जौहर, जितेंद्र भारती, आरपी कुंडल, बीएम गुप्ता आदि ने शहर, देवास ग्रामीण, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत की। एमडी ने बरोठा रोड स्थित नापाखेड़ी का भी भ्रमण किया। वहां उन्होंने खेत के किनारे आरआरडीएस के तहत किसानों की मदद के लिए लगने वाले 100 केवीए के वितरण ट्रांसफार्मर की जीआईएस लोकेशन का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT