समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू
समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

आज से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू, CM ने की ये अपील

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू है, इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर किसानों से ये अपील की है।

सीएमओ (CM0) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CM0) ने ट्वीट कर बताया कि आज से मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सीएम ने किसान भाइयों-बहनों से आग्रह किया है कि अपने निकटवर्ती पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन अवश्य कराएं और अपनी फसल की विक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।

मेरा किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि पंजीयन केंद्र पर कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए आपस में निश्चित दूरी रखें और मास्क लगाना न भूलें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील : CM

बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि वे जब पंजीयन कराने के लिए पंजीकरण केंद्र पर आएं तो कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। मुख्यमंत्री ने पंजीयन केंद्र पहुंचने वाले किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है।

कल मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा था- प्रिय किसान भाईयों, 05 फरवरी से मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए पंजीयन प्रारंभ होने जा रहे हैं। मेरा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि आप अपने निकट स्थित पंजीयन केंद्र जाकर पंजीयन अवश्य करा लें। बताते चलें कि देश में किसानों की आय बढ़ाने और उनकी बदहाली को दूर करने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने में अपनी क्षमता के अनुसार वे सभी जरूरी फैसले ले रही है। इसी सिलसिले में MSP पर फसल बिक्री के लिए आज से पंजीकरण शुरू है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT