सिंगरौली न्यूज़ कोरोना
सिंगरौली न्यूज़ कोरोना Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली: 30 जून तक नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: नवागत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री टीके विद्यार्थी की उपस्थिति में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं के साथ कोविड-19 के मद्देनजर महामारी के संक्रमण को रोकने और उसके उपाय पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

कलेक्ट्रेट सभागार में धर्म गुरुओं की हुई बैठक

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीणा के द्वारा उपस्थित धर्मगुरूओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस महामारी के बचाव हेतु सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन एवं घर से निकलते ही मास्क जरूर लगायें। अभी तक आपके जिला की स्थिति इस महामारी के बचाव के लिए बेहतर कदम उठाये गये हैं उसी का परिणाम है कि इस जिले में कोरोना का असर आंशिक रहा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के धर्मगुरूओं से कहा कि इस महामारी पर काबू तभी पाया जा सकता है जब सभी का सहयोग मिलेगा। तभी इस लड़ाई में हम सफल हो पायेंगे। आप लोग खुद तय करें कि धार्मिक संस्थाएं संचालित करना है या फिर उसे और आगे दिनों तक बंद रखा जायेगा।

कोरोना महामारी से लड़ने में जिले वासियों का मिला सहयोग- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक टी. के. विद्यार्थी ने जिले वासियों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के इस महामारी से लड़ने के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिला है। धर्म गुरूओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किये हैं। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह का सहयोग करेंगे। अपने-अपने समुदायों को इस निर्णय से अवगत करायेंगे। कलेक्टर एवं एसपी के मिले सुझाव के बाद विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि 30 जून तक धार्मिक स्थल बंद रखे जायेंगे। ताकि इस वैश्विक कोरोना संक्रामक महामारी से निपट सकें। धर्म गुरूओं के द्वारा लिये गये सामूहिक निर्णय का कलेक्टर एवं एसपी ने स्वागत किया एवं 30 जून तक जिले के सभी धार्मिक स्थल बंद करने का निर्णय सुनाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT