सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू
सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

छतरपुर: जब सड़क पर उतरे लोग, तब शुरू हुई मरम्मत

Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। छतरपुर में लवकुश नगर-महोबा मार्ग पर काफी दिनों से सड़क का अधूरा कार्य अब शुरू हो गया है। जब सड़क पर उतरे लोग तब सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। सड़क के मरम्मत का कार्य 20 लाख खर्च कर चलने लायक बन रहा लवकुशनगर-महोबा मार्ग अगले महीने टेण्डर होंगे क्योंकि आंदोलन के बाद अब विभाग लवकुशनगर जागा है।

लवकुशनगर से महोबा जाने वाले मार्ग का मरम्मत कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। पिछले लगभग डेढ़ साल से यह सड़क चलने लायक नहीं बची थी। इस सड़क के खराब होने के कारण लवकुशनगर से महोबा जाने वालों को लगभग 50 किमी घूमकर जाना पड़ रहा था। 15 दिन पहले भाजपा नेता के नेतृत्व में आम जनता जब सड़क पर उतरी तब विभाग ने इस काम की सुध ली।

जानकारी के मुताबिक-

एमपीआरडीसी ने लोगों की मांग पर 20 लाख रूपए खर्च कर इस सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग का कहना है कि नए सिरे से इस सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं अगले महीने आमंत्रित की जाएंगी। तब तक इस मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए इसकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है।

छतरपुर के जीएम पीके जोशी ने बताया-

एमपीआरडीसी छतरपुर के जीएम पीके जोशी ने बताया कि 20 लाख की लागत से लवकुशनगर से बाँसपहाड़ी तक 16 किलोमीटर की सड़क के मरम्मत का कार्य गुरूवार से शुरू करा दिया गया। इस मार्ग पर जिस जगह चलने लायक सड़क नही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सुधार किए जा रहे हैं।

करीब डेढ़ वर्ष पहले गुजरात की कंपनी एल्सा मिक्स द्वारा लवकुशनगर से बाँसपहाड़ी और संजयनगर से बाँसपहाड़ी तक निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन कंपनी द्वारा अधूरा कार्य किया गया। राहगीर लवकुशनगर से महोबा 22 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब दो घंटे से अधिक का समय लगता था, परन्तु अब स्थिति सुधरेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT