अमरनाथ यात्रा के बाद सफाई का जिम्मा इंदौर के स्टार्ट अप को
अमरनाथ यात्रा के बाद सफाई का जिम्मा इंदौर के स्टार्ट अप को Social Media
मध्य प्रदेश

अमरनाथ यात्रा के बाद सफाई का जिम्मा, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के स्टार्ट अप को

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बीते दो सालों से दुनियाभर में फैले कोविड-19 के चलते अमरनाथ यात्रा पर भी विराम लग गया था। लेकिन इस साल श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ के पट खोल दिए गए हैं। इस दौरान यहां आने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है। जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार व्यवस्थाओं के साथ ही वादियों में फैलने वाले कचरे का भी समाधान कर रही है।

आने वाले दो महीनों के दौरान यहां की वादियों में फैलने वाले कचरे को साफ करने का काम इंदौर को सौंपा गया है। इस कचरे को इंदौर के करीब 350 वॉलेंटियर साफ करेंगे। मालूम हो कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे साफ और स्वच्छ शहर बना है। और शहर की इसी उपलब्द्धि को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने इंदौर आईआईटी के स्टार्टअप ‘स्वाहा’ के कन्धों पर यह जिम्मेदारी डाली है। कचरा साफ करने के साथ ही दर्शनार्थियों को उपहार के रूप में कचरे के निस्तारण से बनने वाली ऑर्गेनिक खाद भी दी जाएगी।

इस साल की यात्रा को यात्रा नो सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आइटम मुक्त रखा गया है। इसके साथ अमरनाथ यात्रा को स्मोक फ्री करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए यहां सोलर कांसेट्रेटर्स लगाए जाएंगे और इनका इस्तेमाल पानी गर्म करने से लेकर खाने की चीजों को गर्म करने या पकाने के लिए भी किया जाएगा।

सरकार को इस साल अमरनाथ यात्रा पर करीब 8 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की आशंका है। इसलिए स्वाहा के वॉलेंटियर 30 जून से ही यात्रा के मार्ग पर तैनात हो जाएंगे और अपना काम शुरू कर देंगे। ये सभी वॉलेंटियर 11 अगस्त तक वहीं रहकर कचरे को इकठ्ठा करेंगे और फिर इसे रीसाइकल किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT