सूचना आयोग की बड़ी कार्यवाही से जिला पंचायत में मचा हड़कंप
सूचना आयोग की बड़ी कार्यवाही से जिला पंचायत में मचा हड़कंप Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

रीवा : सूचना आयोग की बड़ी कार्यवाही से जिला पंचायत में मचा हड़कंप

Author : Deepika Pal

रीवा, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के चलते कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच एक खबर सामने आईं है जहां सूचना आयोग ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए 10 जनपद सीईओ को डीम्ड PIO बनाया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रीवा जिले में की गई कार्यवाही भारत के सूचना आयोगों के इतिहास में अब तक की सबसे धमाकेदार कार्यवाही मानी जा रही है जहां एक साथ CEO जिला पंचायत सहित कुल 10 जनपद सीईओ को डीम्ड PIO बनाया है। जो रीवा कलेक्टोरेट से PIO होंगे।

10 जनपद सीईओ को बनाया डीम्ड PIO
10 जनपद सीईओ को बनाया डीम्ड PIO

इस वजह से की बड़ी कार्यवाही

इस संबंध में, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, कराधान घोटाले के भ्रष्टाचार की जानकारी छुपाने और कार्यवाही न करने के लिए इन जनपद सीईओ पर बड़ी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से जहां हड़कंप मच गया वहीं कार्रवाई अब भी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT