कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगा 17 मई तक लॉक डाउन
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगा 17 मई तक लॉक डाउन Social Media
मध्य प्रदेश

रीवा: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगा 17 मई तक लॉक डाउन

Author : Deepika Pal

रीवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया है। जिसमें जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने यह निर्णय लिया है।

बैठक के दौरान मंत्री ने सख्ती बरतने के आदेश किए जारी

इस संबंध में, बैठक के दौरान 30 मई तक शादियों को भी प्रतिबंधित करने का फैसला भी किया गया है। मंत्री ने कहा कि, करीब 20 दिन से जिले में 300 के आसपास रोजाना केस आ रहे हैं। ऐसे में गाइड लाइन के मुताबिक लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि, रीवा जिले में पहले 5 मई तक का लॉकडाउन लगाया गया था जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

जिले में बीते घंटो में मिले 341 कोरोना पॉजिटिव

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, रीवा जिले में बीते दिन 341 पॉजिटिव केस मिले हैं। तो वहीं जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2385 हो गई है। बता दें कि, बीते दिन मंगलवार 331 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि, आए दिन संक्रमित मामले सामने आते जा रहे हैं। जिन्हे लेकर लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT