Rewa: नहाते समय नहर में डूबी तीन बहनें
Rewa: नहाते समय नहर में डूबी तीन बहनें Social Media
मध्य प्रदेश

Rewa: नहाते समय नहर में डूबी बहनें, तीनों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम

Priyanka Yadav

रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। मुरैना के बाद अब रीवा से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, यहां नहर में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई है। तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

नहर में समा गई 3 बहनें :

ये घटना रीवा​ जिले की है, रीवा की बाणसागर नहर में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि, तीनों बहनों नहर में नहाने गई थी, तभी सबसे छोटी बहन नहाते समय गहरे पानी में चली गई थी, जिसे डूबता देख उसकी दो बहनें भी उसे बचाने के लिए नहर के गहरे पानी में चली गईं,अचानक तीनों नहर में डूब गईं और तीनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बाणसागर की नहर में तीन बहनें कपड़े धोने के लिए पहुंची थी। कपड़े धोने के बाद तीनों बहने नहर में नहाने उतर गईं। इस दौरान छोटी बहन गहरे पानी में चली गईं। उसे बचाने के लिए दोनों बड़ी बहनें भी गहरे पानी में गईं, जहां तीनों डूब गईं। इधर इस घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के लड़कियों के शव नहर से निकाल लिए हैं।

बता दें, जीवनदायिनी कही जाने वाली की नहरें, हादसों का कारण भी बन रही है। इससे पहले मुरैना जिले में नहर में डूबने से दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई थी। दोनों छात्राएं शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गईं थीं। पढ़ने के बाद वे स्कूल से निकलकर कुछ दूरी पर बह रही नहर में नहाने चली गईं। ऐसे में दोनों का पैर फिसल गया और वे उसमें डूब गईं। नहर में डूबने से दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT