आरजीपीवी बदलेगा शेड्यूल
आरजीपीवी बदलेगा शेड्यूल Social Media
मध्य प्रदेश

आरजीपीवी बदलेगा शेड्यूल, नवंबर की जगह अब दिसंबर से शुरू होंगी बीई की कक्षाए

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) व उससे संबद्ध कॉलेजों में अब नया शैक्षणिक सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो सकेगा। जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय में बीई प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू करने की घोषणा कर दी थी। विवि के अधिकारियों का कहना है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीआई) द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव होने की वजह से निर्णय बदला गया है। पिछले कैलेंडर के अनुसार विवि प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों का एक नंबर से शुरू करने की तैयारी में था, यह निर्णय सोमवार को विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया था लेकिन अब शैक्षणिक कैलेंडर में हुए बदलाव के बाद आरजीपीवी ने भी इसमें संशोधन किया है।

आरजीपीवी के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को विवि की घोषणा तक एआईसीटीई के कैलेंडर में संशोधन नहीं किया था। इसलिए पुराने शेड्यूल के अनुसार 1 नंवबर से क्लास शुरू करने की तैयारी की गई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जाएगा कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू की जा सकती हैं। पूरी रुपरेखा और व्यपस्थाओं पर प्लानिंग करने के बाद विवि नया शेेड्यूल जारी करेगा।

दरअसल, एआईसीटीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को ही 2020-21 के शैक्षणिक स्तर के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया है । जिसके अनुसार इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश को नवंबर के अंत तक बढ़ा दिया है। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। एआईसीटीई के अनुसार परिषद के अकादमिक कैलेंडर में संशोधन महामारी के प्रकोप के कारण किया गया है। परिषद ने प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तारीख 30 नवंबर एवं कक्षाएं शुरू करने की तारीख 1 दिसंबर निर्धारित की है। एआईसीटीआई ने इससे पहले कक्षाएं नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले प्रवेश के लिए अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी।

इनका कहना है :

विश्वविद्यालय में 1 नवंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने का निर्णय लिया था, उस समय एआईसीटीई के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 20 अक्टूबर तक प्रवेश होना था लेकिन अब कैलेंडर में बदलाव किया गया है। इस कारण दिसंबर में ही कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
डॉ आरएस राजपूत, कुलसचिव, आरजीपीवी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT