छतरपुर में सड़क हादसा
छतरपुर में सड़क हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

छतरपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ब्रिज की दीवार से टकराई- 2 की हुई मौत

Author : Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर सभी के लिए मुसीबत बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ इस बीच दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, बता दें कि आज मध्यप्रदेश में ये तीसरा हादसा है, इससे पहले मंडला और सागर से हादसे की खबर आई है, अब मध्यप्रदेश के छतरपुर में हुआ हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक महोबा रोड स्थित ओवरब्रिज की दीवार से बस टकराने से हुआ हादसा।

जानिए पूरी खबर :

बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक महोबा रोड स्थित ओवरब्रिज की दीवार से टकरा कर तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, खबर मिली है कि घटना के समय 52 सीटर बस में 90 यात्री बैठे थे, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

सागर से इलाहाबाद जा रही थी बस :

बताया जा रहा है कि यात्री से भरी बस सागर से इलाहाबाद जा रही थी, तभी महोबा रोड पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई, सामने पोल से बचने के चक्कर में बस ओवर ब्रिज की दीवार से टकरा गई, दीवार से टकराते ही बस दुघर्टनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना होते वहां चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि हादसे में बस में सवार 46 यात्री घायल हो गए, इसमें 12 यात्रियों की स्थिति गंभीर है, घायलों का छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में छतरपुर पुलिस घायलों के बयान ले रही है, साथ ही फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

आपको बताते चलें कि प्रदेश के सीधी में 16 फरवरी को बस पलटने से बड़ा हादसा हुआ था, बता दें कि रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में सीधी से सतना रवाना हुयी बस बाणसागर परियोजना से जुड़ी नहर में यात्री बस समा गई थी, सीधी हादसे ने जहां मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है, वहीं इस हादसे के बाद भी बस परिवहन को लेकर सबक नहीं लिया गया, प्रदेश के कई जिलों में रोजाना बसें क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर दौड़ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT