सड़क हादसा : रतलाम में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
सड़क हादसा : रतलाम में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी Social Media
मध्य प्रदेश

सड़क हादसा : रतलाम में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में करीब 26 लोग घायल

Priyanka Yadav

रतलाम, मध्यप्रदेश। एमपी में तेजी से हादसों की संख्या बढ़ रही है, अब रतलाम (Ratlam) जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रतलाम में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई मजदूर घायल :

ये हादसा रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र पर हुआ है, जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गीता मंदिर की तरफ जा रही थी, तभी गीता मंदिर की तरफ जाने वाले मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने से कई मजदूर घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग दौड़कर घायलों की मदद के लिए वहां पहुंचे, लोगों ने तुरंत घायलों को जैसे-तैसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

लोगों ने पुलिस को दी इसकी सूचना :

वहीं लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान करीब आधे घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया। वहीं पुलिस ने जेसीबी को मौके पर बुलवाया व उसकी मदद से ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते से हटवा कर जाम खुलवाया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों के कारण मध्य प्रदेश हादसों का राज्य बनता जा रहा है, कल ही नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव मे स्टेट हाइवे पर गोटेगांव बगतला के पास दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी थी, जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर एक छात्र की मौत हो गई थी। जबकि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत व घायल बच्चे ग्राम गुंदरई के स्कूल में अध्ययनरत थे जो घर से स्कूल जाने निकले थे, तभी रास्ते में ये हादसा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT