गंज बासौदा में नदी उफान पर
गंज बासौदा में नदी उफान पर  Sunil Jain
मध्य प्रदेश

गंजबासौदा: नदी उफान पर आने एवं उपचार के अभाव में ग्रामीण की मौत

Sunil Giri

हाइलाइट्स :

  • गंज बासौदा के समीपस्थ ग्राम सिरावदा में लगातार बारिश

  • 35 बर्षीय युवक की हालत बिगड़ी

  • युवक को शासकीय राजीव गांधी जनचिकित्सालय ले जाया गया

  • उच्च उपचार के लिए विदिशा रेफर किया

  • हालत गंभीर होने के कारण युवक की मृत्यु

राज एक्सप्रेस। सोमवार को गंज बासौदा के समीपस्थ ग्राम सिरावदा में लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई जिससे कई लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ा। साथ ही ग्रामवासियों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया।

35 वर्षीय युवक की तबियत ख़राब :

सिरावदा में 35 वर्षीय युवक नाम, दीपू अहिरवार की तबीयत खराब हो गई, जिसे भारी बारिश के बीच बड़ी ही मुश्किल से ग्रामीण ट्यूब की मदद से नदी को पार कराकर पास के शासकीय राजीव गांधी जनचिकित्सालय ले गये। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया परन्तु हालत गंभीर होने के कारण उसे, उच्च उपचार के लिए विदिशा रेफर कर दिया।

विदिशा पहुंचने से पहले हुई मौत :

दीपू अहिरवार की विदिशा पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई, जिसे परिजन पुन: बासोदा लेकर आ गए और यहाँ प्रशासन द्वारा बोट की व्यवस्था की गई इस दौरान शव तहसील प्रांगण में रखा रहा। व्यवस्था हो जाने के तत्पश्चात शव को बोट की सहायता से नदी पार कराकर ग्राम सिरावदा पहुंचाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT