साफ-सफाई को लेकर लापरवाही
साफ-सफाई को लेकर लापरवाही  Sandeep Jain
मध्य प्रदेश

झाबुआ: नगर की साफ-सफाई को लेकर लापरवाही और अनदेखी आ रही सामने

Author : Sandeep Jain

राज एक्सप्रेस। नगर में गलियो ओर मोहल्लों को साफ रखने के लिये नगर पालिका द्वारा वाहनों को घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है। लेकिन कहीं ना कहीं लापरवाही के कारण नगर में साफ-सफाई पर कुछ विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है। ऐसे में कई जगहों पर गंदगी ने अपने पैर पसार रखे हैं। वहीं इनके कारण वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान न देकर अपने कार्य की इतिश्री की जा रही है।

स्कूल के समीप ही गंदगी एवं कचरे का इतना आलम

नगर के बींचोबीच सज्जन रोड स्थित गढ्डा स्कूल के समीप ही गंदगी एवं कचरे का इतना आलम है कि, वहाँ से गुजरने वालों को अपनी नाक पर रूमाल रख कर निकलना पड़ता है। वहीं गंदगी एवं बदबू के कारण गढ्डा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओ को भी ऐसे वातावरण में पढ़ना एक मजबूरी बन गया है। वही गढ्डा स्कूल के प्राचार्य के द्वारा कई बार स्कूल के पीछे बहने वाले नाले एवं कचरे की साफ-सफाई के लिये उच्च अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया है लेकिन बावजूद इसके आज तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है।

स्कूल के समीप ही गंदगी एवं कचरे का इतना आलम

जहां प्रदेश सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने में लगी हुई है वही दूसरी ओर स्कूली बच्चों को बदबू भरे वातावरण में पढ़ना एक मजबूरी बन चुका है। वही नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व वहां पर बरसात के कारण फैली बड़ी-बड़ी झाड़ियों को साफ कर दिया गया लेकिन, वहां फैले कचरे को साफ नही किया गया।

दूषित मच्छर मक्खियों के कारण छात्रों में बीमारी फैलने का डर

बदबू एवं दूषित मच्छर मक्खियों के कारण छात्रों में बीमारी फैलना का डर भी बना हुआ है। ऐसे में जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी मच्छर मक्खियों के लिये कोई छिड़काव नही किया गया है। वही गंदगी के पास ही बने सरकारी भवन में रहने वाले परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि, आने वाले समय में नगर पालिका के द्वारा इस गंदगी को कब और कितने समय में साफ किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT